हल्द्वानी । भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष फारूक अंसारी के निवास पर उत्तराखंड की बेटी सना उर्फ नेहा कुरैशी की हत्या के विरोध में शोकसभा आयोजित की गई। सभा में कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता ने मृतका को श्रद्धांजलि अर्पित की और दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।
वक्ताओं ने आरोप लगाया कि मुकदमा संख्या 0147, थाना कांठ, मुरादाबाद में दर्ज सात नामजद आरोपियों में से केवल एक ही गिरफ्तार हुआ है, जबकि शेष की गिरफ्तारी में टालमटोल की जा रही है। जांच अधिकारी पर भी निष्पक्षता में लापरवाही और अभियुक्तों को बचाने के आरोप लगे।
सभा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आग्रह किया गया कि वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हस्तक्षेप कराएं। इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को संबोधित ज्ञापन भी कार्यकर्ताओं ने जिला उपाध्यक्ष को सौंपा। कार्यक्रम में बलजीत सिंह, महेंद्र कश्यप, जे.ए. वारसी, नाजिम हुसैन सहित कई भाजपा पदाधिकारी व सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।