नगर निगम के खिलाफ ट्रांसपोर्ट नगर व्यापारियों का प्रदर्शन, संपत्ति कर नोटिस पूर्ण रूप से स्थगित करने की मांग

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। ट्रांसपोर्ट नगर व्यापारी एसोसिएशन द्वारा आज, 31 अगस्त 2025 (रविवार), ट्रांसपोर्ट नगर गेट पर नगर निगम हल्द्वानी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस दौरान व्यापारियों ने नगर निगम द्वारा संपत्ति कर लगाए जाने के निर्णय को पूरी तरह से अव्यावहारिक और व्यापारियों के हितों के प्रतिकूल बताया।

व्यापारियों ने कहा कि ट्रांसपोर्ट कारोबार पिछले कई वर्षों से लगातार गिरावट झेल रहा है। कोरोना काल की आर्थिक मार ने पहले से ही कमजोर पड़े व्यापार को और अधिक संकट में डाल दिया है। ट्रांसपोर्ट व्यवसाय में रोज़गार घट रहा है और व्यापारियों की आय दिन-प्रतिदिन प्रभावित हो रही है। ऐसे में नगर निगम द्वारा जबरन संपत्ति कर थोपना व्यापारियों के लिए असहनीय बोझ साबित होगा।

व्यापारी नेताओं ने साफ चेतावनी दी कि यदि नगर निगम ने जल्द ही संपत्ति कर संबंधी नोटिस को स्थगित नहीं किया तो एसोसिएशन चरणबद्ध आंदोलन छेड़ेगा, जो आगे उग्र भी हो सकता है। उनका कहना था कि नगर निगम को व्यापारियों की स्थिति समझते हुए कर संबंधी फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए।

इस मौके पर वक्ताओं ने यह भी कहा कि जब तक ट्रांसपोर्ट कारोबार की स्थिति सुधर नहीं जाती, तब तक निगम को किसी भी तरह का अतिरिक्त आर्थिक बोझ व्यापारियों पर नहीं डालना चाहिए। उन्होंने सरकार और नगर निगम से अपील की कि व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए सकारात्मक निर्णय लिया जाए, ताकि व्यवसाय चल सके और रोज़गार भी सुरक्षित रह सके।

इस अवसर पर ट्रांसपोर्ट नगर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप सब्बरवाल, महामंत्री खीमानन्द शर्मा, मंसूर खान, इन्दर भुटियानी, हाजी नफीस, चन्द्रशेखर पांडे, पंकज बोरा, राजेश पुरी, शंकर भुटियानी, भूपेन्द्र भसीन, लक्ष्मण सिंह नेगी, अंकुर, तारा, विक्की सहित बड़ी संख्या में टीपी नगर व्यापारी उपस्थित रहे।

Breaking News