लालकुआं सुसाइड प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग: प्रदेश के लेखपाल लामबंद

खबर शेयर करें -

लालकुआं । सुसाइड प्रकरण को लेकर उत्तराखंड लेखपाल संघ के प्रतिनिधिमंडल ने कुमाऊं मंडल के आयुक्त दीपक रावत से मुलाकात की। इस दौरान संघ ने प्रकरण की उच्चस्तरीय और न्यायिक जांच की आवश्यकता पर जोर दिया।

उत्तराखंड लेखपाल संघ के प्रदेश महामंत्री तारा चंद्र घिल्डियाल ने कहा कि राजस्व वाद की प्रक्रिया पूरी तरह से न्यायिक है और यदि संतुष्टि नहीं मिलती तो अपील का प्रावधान मौजूद है। उन्होंने आरोप लगाया कि पटवारी पूजा रानी को साजिशन फंसाने का प्रयास किया जा रहा है, जिस पर संघ ने कड़ी आपत्ति जताई है।

प्रतिनिधिमंडल में महामंत्री तारा चंद्र घिल्डियाल के अलावा जिलाध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा, सुनीता लोहनी जोशी, लक्ष्मी नारायण यादव, अनीता पाण्डे, नैन्सी राणा, दीक्षा मेहता, हर्षिता अधिकारी, मीनाक्षी, गीता जोशी, अरुण वर्मा, चंद्रशेखर आदि शामिल थे।

संघ ने इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग को दोहराते हुए, एफआइआर निरस्त करने की भी मांग उठाई है।

Breaking News