हल्द्वानी। सिंथिया इन्टरनेशनल स्कूल हरकपुर क्वीरा लामाचौड़ हल्द्वानी में आज अभिभावकों, शिक्षकों, छात्रों व आम जनता के लिए निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पहुंचे 150 से अधिक लोगों के नेत्र परीक्षण के साथ-साथ परामर्श एवं दवाएं दी गयी।
शुभानु आँखों का अस्पताल की ओर से स्कूल में पीटीएम के अवसर पर लगाये गए इस शिविर के आयोजन को अभिभावकों द्वारा एक अच्छी पहल बताया, जिसका स्वयं तथा बच्चों के नेत्र परीक्षण करके चिकित्सकों से परामर्श लिया।
शुभानु आँखों का अस्पताल की ओर से लगाये गए इस शिविर को रेटिना विशेषज्ञ डा भानु पांगती, पलक सर्जन डा शोभा पांगती के दिशा निर्देशन में लगाया गया था। शिविर के दौरान डा अभिषेक तथा आनंद फर्त्याल ने नेत्र परीक्षण व परामर्श के कार्य को किया। शिवी के दौरान शुभानु आँखों का अस्पताल के मार्केटिंग प्रमुख आनंद फर्त्याल ने बताया कि सभी शिविरार्थियों को नेत्र परीक्षण, परामर्श एवं जरुरी दवाओं का वितरण निःशुल्क किया गया है। उन्होंने बताया कि परीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की सर्जरी या आगे के इलाज के लिए मरीजों को उनके घर से लाने-छोड़ने की व्यवस्था भी अस्पताल द्वारा की जा रही है तथा आयुष्मान या गोल्डन कार्ड धारकों के इलाज हेतु कार्ड पूरी तरह से स्वीकार किये जा रहे हैं।
इस दौरान प्रधानाचार्या तूलिका रस्तोगी, डा अभिषेक, आनंद फर्त्याल, कात्यायन रौतेला, इशिता, शिवानी, मनीषा, तनूजा, स्वाति, नम्रता, निकिता, हर्शी, गुंजन, वर्तिका, हिमानी, मुकुल, गोविन्द सिंह, उमेश बिनवाल आदि समेत तमाम लोग मौजूद रहे।