गुरु नानक देव जी का प्रकाश गुरपुरब: प्रभातफेरी में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा में प्रातः 5 बजे से प्रारंभ हुई तीसरी प्रभातफेरी, जो जेल रोड हीरानगर होते हुए गुरुद्वारा पंजाबी कॉलोनी कालाढूंगी रोड तक पहुंची, में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। प्रभातफेरी के दौरान शबदी जत्थों का उत्साह देखते ही बना।

श्रद्धालुओं ने जगह-जगह अपने घरों को बिजली की मालाओं से सजाया और आतिशबाजी के साथ-साथ प्रभातफेरी का भव्य स्वागत किया। गुरुद्वारा चार साहिबजादे कालाढूंगी रोड पर पहुंचने पर कमेटी ने प्रभातफेरी का शानदार स्वागत किया। सभी संगत ने कीर्तन दरबार में हाज़िरी भरी और बाद में मुख्य ग्रंथी जी ने अरदास कर प्रभातफेरी का समापन किया।

इस क्रम में 14 नवंबर की शाम को 7 से 10 बजे तक गुरुद्वारा साहिब के अंदर दिवान सजाए जाएंगे, तथा 15 नवंबर को सुबह 9 बजे से 3 बजे तक रामलीला मैदान में भव्य धार्मिक दीवान आयोजित किए जाएंगे। इस आयोजन में बाहर से आए रागी जत्थे और प्रचारक गुरु जस सहित कई प्रमुख धार्मिक व्यक्तियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी, जिससे संगत को धर्म और भक्ति का अनुभव हो सके। इस भव्य कार्यक्रम में सभी श्रद्धालुओं का स्वागत है।

Breaking News