स्कूली बच्चों की काउंसलिंग ज़रूरी_बढ़ते नशे के खिलाफ डीएम को ज्ञापन..

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी – काठगोदाम : सामूहिक रूप से स्टूडेंट गार्जियन टीचर वेलफेयर
सोसाईटी द्वारा नशे के खिलाफ जन जागरूकता अभियान के तहत माननीय जिलाधिकारी महोदया वंदना सिंह जी को जनता दरबार में ज्ञापन सोपा उनसे निवेदन किया गया की विद्यालय में नियमित रूप से ड्रग अवेयरनेस सेल के द्वारा बच्चों को काउंसलरों के माध्यम से काउंसलिंग कराकर नशे के खिलाफ नशे के दुष्परिणामों की जानकारी जरूर देनी चाहिए यह आदेश माननीय उच्च न्यायालय द्वारा भी पूर्व में सभी निजी विघयलयो को निर्देश दिए गए हैं।

वर्तमान में सभी निजी विद्यालय इन आदेशों का पालन नियम पूर्वक नहीं कर रहे हैं जिस कारण बच्चों के अंदर नशे करने की प्रवृत्ति बढ़ रही है। पहाड़ों से माता-पिता अपने बच्चों को पढ़ने के लिए हल्द्वानी निजी विद्यालयों में प्रवेश करा रहे हैं और निजी विद्यालय भारी भरकम फीस अन्य खर्च मदो के द्वारा ले रहे हैं लेकिन माता-पिता को विद्यालय प्रबंधन के द्वारा बच्चों के लिए कोई भी जन जागरूकता आयोजन नहीं कराया इसका छात्र व्यापक कल्याण समिति घर विरोध करती है।

इसी को लेकर शायद स्टूडेंट गार्जियन टीचर प्रोफेसर वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष पंकज खत्री के नेतृत्व में गिरीश चंद्र लोहनी जी ,पूरन चन्द्र कोठारी,तिलोक गोस्वामी, विक्की, आशा खत्री, मंजू बिष्ट, गीता बिष्ट, सरोज बिष्ट, आशा रावत,सीमा बोरा,खषटी देवी,भुवन भट्ट, निर्मल सती,हिमांशु आदि सदस्य मौजूद रहे। जिलाधिकारी महोदय द्वारा शीघ्र कार्रवाई करने हेतु आश्वासन दिया गया।

Breaking News