दीवानी न्यायालय परिसर हल्द्वानी में टिन शैड का निर्माण कार्य प्रारंभ

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। दीवानी न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं के बैठने के लिए खुले स्थान पर टिन शैड निर्माण का कार्य भूमि पूजन के साथ शुरू कर दिया गया है। भूमि पूजन का आयोजन बार एसोसिएशन के अध्यक्ष किशोर कुमार पन्त और अपर जिला जज अमरिंदर सिंह ने किया, जिसमें सभी अधिवक्ताओं ने सामूहिक रूप से मंत्रोच्चार किया।

इस निर्माण कार्य के लिए आवश्यक धनराशि का प्रबंध अधिवक्ताओं के सहयोग और बार के फंड से किया जाएगा। इस दौरान सांसद अजय भट्ट ने पांच लाख रुपये और विधायक सुमित हृदयेश ने आठ लाख पचास हजार रुपये की धनराशि अपनी विकास निधि से स्वीकृत की है। यह धनराशि कार्यदायी संस्था को प्राप्त होते ही शेष निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

टिन शैड का निर्माण होने से हल्द्वानी के अधिवक्ताओं में हर्ष का संचार हो रहा है। अधिवक्ताओं का कहना है कि इससे उन्हें दीवानी न्यायालय परिसर में कार्य करते समय आवश्यक छत मिलेगी, जिससे वे अपने कार्य को सम्मानपूर्वक कर पाएंगे। उल्लेखनीय है कि इस टिन शैड निर्माण की अनुमति अप्रैल 2025 में उत्तराखंड उच्च न्यायालय के माननीय न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल द्वारा प्रदान की गई थी।

इस भूमि पूजन कार्यक्रम में बार एसोसिएशन के पदाधिकारी और कई अधिवक्ता उपस्थित रहे, जिन्होंने सांसद अजय भट्ट और विधायक सुमित हृदयेश के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में उपस्थित अन्य वक्ताओं में उपाध्यक्ष सुनील पुण्डीर, महिला उपाध्यक्ष भगवती पलाडिया, सचिव मोहन सिंह बिष्ट, कोषाध्यक्ष आदित्य कुमार और कई अन्य अधिवक्ता शामिल थे।

Breaking News