हल्द्वानी । तिकोनिया में “संविधान” सम्मान जागरुकता दोपहिया वाहन यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें राधा आर्या, उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस उत्तराखण्ड, ने अपने साथियों के साथ पुष्प वर्षा कर और शीतल पेय वितरित कर यात्रा का स्वागत किया।

इस अवसर पर राधा आर्या ने कहा, “बाबा साहेब ने जो हमारे समाज को वरदान स्वरूप संविधान दिया है, हमें इस धरोहर को सुरक्षित रखना है। बाबा साहेब द्वारा निर्मित संविधान से हर वर्ग को लाभ हुआ है।”

यात्रा में कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे, जिनमें विनोद कुमार पिंनू, हरीश सिनौली, सूरज प्रकाश, मनोज कुमार, चम्पा सिनौली, भावना, पंकज कुमार, दयाल, लक्की राजपूत, देवकी नंदन, दीपू, करण, अभिषेक, रोहन, अतुल, अनिल, हैप्पी, सुरेश, अन्नू, राजा, कृष्णाक्षी, आयुषी, प्रीति, निशु, आरती, निधि, मीनाक्षी, सुनीता, विद्या देवी और कनक शामिल थे।
इस यात्रा का उद्देश्य संविधान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और समाज में इसकी महत्वता को प्रचारित करना है।
