75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में संविधान दिवस हीरक जयंती के रूप में मनाया

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। आज 26 नवंबर 2024 को संविधान अंगिकृत किये जाने के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष मे संविधान दिवस हीरक जयंती के रूप में डॉ बी आर अम्बेडकर आदर्श विद्यालय दमुवाढ़ूंगा मे मनाया गया। संविधान की प्रस्तावना से कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जी आर टम्टा ने की और संचालन प्रधानाचार्य मनोज कुमार ने किया, विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये और अनेकों संगठनों के सम्मानित वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे, जी आर टम्टा ने बाबा साहेब के जीवन और संघर्षो के बारे मे विस्तार से जानकारी दी।

जे सी बेरी ने संविधान के बारे मे विस्तृत जानकारी देते हुए संविधान तोड़ने वालों के विरोध मे खड़े रहकर संविधान बचाने पर ज़ोर दिया। शंकर लाल ने सरकार द्वारा किये जा रहे संविधान विरोधी कार्यों पर चर्चा की। भीम आर्मी जिलाध्यक्ष नफीस अहमद खान ने कहा कि दलित और मुस्लिम की एकता को तोड़ने के लिए सरकार षड्यंत्र कर रही है। उन्होंने कहा कि दलित और मुस्लिम की एकता का इतिहास रहा है। टीपू सुल्तान ने महिलाओं को तन ढकने का अधिकार दिया तो वहीँ ज्योति बाई फुले और सावित्री बाई फुले का साथ उस्मान शेख और फातिमा शेख ने दिया। बाबा साहेब जब चुनाव हार गए थे तो मुस्लिम लीग के हुसैन शहीद सुहाणवर्दी ने अपनी जीती हुई सीट खाली करके बाबा साहेब को जितवाया।

मायावती से लेकर मुलायम सिंह, अखिलेश यादव, लालू यादव को मुख्यमंत्री बनवाने मे बहुत बड़ा योगदान मुस्लिम समाज का रहा है, इनके अलावा जितनी भी दलित समाज की राजनैतिक पार्टियां हैं। सबको सत्ता मे पहुंचाने का काम मुस्लिम और दलित की एकता के कारण ही हुआ है। इसी लिए राष्ट्रीय पार्टियां दलित मुस्लिम एकता को खत्म करके सत्ता मे बना रहना चाहती हैं। सभा मे इशरतुल्ला सैफी, सुंदर लाल बौद्ध , आर पी गंगोला, आर एस कुटियाल, जीवन प्रकाश, जी आर आर्य, मुकेश बौद्ध, हरिप्रसाद लोहिया, सुरेश मुरारी, मोहन लाल आर्य, हरीश लोधी
आदि लोग मौजूद रहे।

Breaking News