पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी की जयंती पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं किया नमन

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। पूर्व प्रधानमंत्री और ‘आयरन लेडी’ के नाम से विख्यात स्व. इंदिरा गांधी जी की जयंती के अवसर पर हल्द्वानी महानगर कांग्रेस ने एक विशेष श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इंदिरा गांधी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट गोविंद सिंह बिष्ट ने की। सभा में उपस्थित वक्ताओं ने इंदिरा गांधी जी के जीवन और उनके अद्वितीय योगदान को याद करते हुए उनके दृढ़ नेतृत्व और राजनीतिक दूरदृष्टि की सराहना की। सभी ने उनके प्रयासों को श्रद्धांजलि स्वरूप स्मरण किया, जो उन्होंने राष्ट्र की प्रगति के लिए किए थे।

महानगर अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट ने इस अवसर पर कहा, “इंदिरा गांधी जी ने भारत को मजबूती और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ाया। उनका त्याग और बलिदान देश के प्रति उनके अटूट समर्पण का प्रमाण है। उनकी जयंती हमें प्रेरित करती है कि हम भी देश के विकास और एकता के लिए कार्य करें।”

कार्यक्रम में प्रदेश सचिव हाजी सुहैल सिद्दीकी, अमित रावत, संजू उप्रेती, बबलू बिष्ट, साद अली, चंदन भाकुनी, उदित करायत, विजय प्रताप, सोनू रौतेला, ताहिर हुसैन समेत अन्य प्रमुख नेता मौजूद रहे। सभी ने इंदिरा गांधी जी के विचारों को आगे बढ़ाने और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

इस श्रद्धांजलि सभा ने इंदिरा गांधी जी के प्रति श्रद्धा और उनके योगदान को याद करने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान किया।

Breaking News