रतन टाटा को कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि, ‘उनका योगदान अविस्मरणीय’ : सुमित हृदयेश

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। महानगर कांग्रेस ने कांग्रेस भवन “स्वराज आश्रम” में पद्मभूषण रतन टाटा के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मोमबत्तियाँ जलाईं और 2 मिनट का मौन रखा। यह कार्यक्रम विधायक सुमित हृदयेश के नेतृत्व में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि रतन टाटा जी ने अपने जीवन में उद्योग जगत में जो योगदान दिया है, वह आने वाली कई पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा। उनके नेतृत्व में टाटा समूह ने न केवल व्यावसायिक ऊंचाइयों को छुआ, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व और नैतिकता के नए मानदंड भी स्थापित किए। उनका निधन देश के लिए एक अपूर्णीय क्षति है और उनकी कमी हमेशा महसूस की जाएगी।

महानगर अध्यक्ष एडवोकेट गोविंद बिष्ट ने रतन टाटा जी के योगदान को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा, गुलाम भारत से आधुनिक भारत तक के सफर में टाटा परिवार का योगदान अविस्मरणीय है, विशेषकर रतन टाटा जी का। उनके नेतृत्व में टाटा ग्रुप ने देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया।

इस श्रद्धांजलि सभा में जिला महामंत्री मलय बिष्ट, डॉ. मयंक भट्ट, सुहैल सिद्दीकी, सौरभ भट्ट, हेमन्त साहू, नेत्र बल्लभ जोशी, कौशलेंद्र भट्ट, मोहन बिष्ट, संदीप भैसोड़ा, एडवोकेट गौरव कर्नाटक, संजू उप्रेती, जीवन बिष्ट, राजकुमार, ताहिर हुसैन, तुषार बिष्ट समेत अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Breaking News