उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 170.13 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
कुम्भ मेला-2027 की तैयारी के तहत राज्य स्तरीय एम्पावर्ड समिति द्वारा सुझाए गए 11 नए निर्माण कार्यों के लिए 37.34 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री घोषणाओं के अंतर्गत
टनकपुर (जिला चम्पावत) के नायकगोठ ग्राम पंचायत स्थित किरोड़ा नाले पर 480 मीटर और 120 मीटर स्पान पुल निर्माण हेतु 48.38 करोड़ रुपये मंजूर किए गए।
नई टिहरी स्थित विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए पूर्व में स्वीकृत 55.10 लाख के अतिरिक्त 36.74 लाख रुपये की अवशेष राशि को भी मंजूरी दी गई है।
