एसकेएम स्कूल में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। एसकेएम लिटिल वंडर्स के विद्यार्थियों ने क्रिसमस डे के उपलक्ष्य में विभिन्न खेल एवं गतिविधियों का आनंद लेते हुए इस त्योहार को मनाया। इस कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चे सेंटा की ड्रेस पहनकर आए और शिक्षकों के साथ मिलकर केक काटते हुए खुशी-खुशी क्रिसमस डे का जश्न मनाया।

इस अवसर पर शिक्षकों ने सेंटा का रूप धारण करके विद्यार्थियों को उपहार भी बांटे। कार्यक्रम में स्कूल के प्रबंधक यूसी जोशी, सचिव पुष्पा जोशी, प्रधानाचार्या मोनिका शर्मा, प्रशासक ऋषभ जोशी और भामिनी जोशी जैसे अतिथि मौजूद रहे। विद्यार्थियों ने इस उत्सव के अंतर्गत मनोरंजन के साथ-साथ सहयोग और एकजुटता का भी संदेश दिया।

Breaking News