हल्द्वानी । नन्हे मुन्ने बच्चों को प्रोत्साहन देने के लिए सीपीएस किड्स, त्रिलोक नगर, हल्द्वानी में एक विशेष पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन विद्यालय की पूर्व प्रधानाचार्या सुषमा जोशी ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने गणेश वंदना, सरस्वती वंदना सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी, जिसने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मुख्य अतिथि पार्षद मुकुल बल्यूटिया ने अपने विचार रखते हुए कहा कि “वर्तमान समय में हर बच्चे के लिए शिक्षा अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि यही बच्चे शिक्षित होकर राष्ट्र को नई दिशा प्रदान करेंगे।” विशिष्ट अतिथि अशोक वार्ष्णेय ने भी बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक जागरूकता और नशे की प्रवृत्तियों के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता पर जोर दिया।
विद्यालय प्रबंधक मानस जोशी ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा। प्रधानाचार्या पूजा जोशी ने अभिभावकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि “विद्यालय का उद्देश्य बच्चों को आधुनिक शिक्षा पद्धति से सक्षम बनाना है।”
इस कार्यक्रम में एसके जोशी, सुषमा जोशी, राधा चौधरी, प्रियंका जोशी, नीरू भल्ला, रेनू, भावना सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ईशा पांगती ने किया।
