हल्द्वानी के रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल बी.एस. रौतेला को थल सेना अध्यक्ष ने किया सम्मानित

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी निवासी सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल बी.एस. रौतेला को समाजसेवा एवं सैनिक परिवारों के उत्थान के लिए किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। नई दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में थल सेना अध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं वेटरन अचीवर्स मेडल प्रदान किया गया।

इस अवसर पर उनके द्वारा सेवानिवृत्ति के बाद भी देश, समाज और विशेष रूप से सैनिक परिवारों के लिए किए जा रहे निरंतर योगदान की सराहना की गई। सेना अध्यक्ष ने कहा कि ले. कर्नल रौतेला का कार्य अन्य पूर्व सैनिकों के लिए प्रेरणास्रोत है।

सम्मान प्राप्ति के बाद युवा भाजपा कार्यकर्ता अभिषेक द्विवेदी ने हल्द्वानी स्थित उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें शुभकामनाएं दीं। अभिषेक द्विवेदी ने कहा कि यह उत्तराखंड राज्य के लिए गौरव का विषय है कि यहां के एक रिटायर्ड सैन्य अधिकारी को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है।

उन्होंने बताया कि लेफ्टिनेंट कर्नल बी.एस. रौतेला सदैव सामाजिक और सैन्य गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं तथा पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के लिए लगातार कार्य करते आ रहे हैं, जिससे वे समाज के लिए एक प्रेरणादायी व्यक्तित्व बन चुके हैं।

Breaking News