13 जिलों में आदर्श संस्कृत ग्रामों का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ

खबर शेयर करें -

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को देहरादून के भोगपुर से वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के सभी 13 जिलों में चयनित आदर्श संस्कृत ग्रामो का शुभारंभ किया। नैनीताल जिले से पांडे गांव (विकासखंड कोटाबाग) को इस योजना में शामिल किया गया।

मुख्य कार्यक्रम में विधायक सरिता आर्या और दर्जाधारी शांति मेहरा सहित कई जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित रहे। विधायक ने संस्कृत विद्यालय के लिए भूमि चयन और भवन निर्माण की बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन गांवों में संस्कृत भवन और राजकीय प्राथमिक संस्कृत विद्यालयों की स्थापना की जाएगी, जिससे संस्कृत भाषा को जीवन के व्यवहारिक पक्षों में पुनः स्थापित किया जा सकेगा।

मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड को संस्कृत संवर्धन में अग्रणी बताते हुए कहा कि प्रदेश में संस्कृत के लिए छात्रवृत्तियां, सम्मानों व शोध सम्मेलनों के माध्यम से व्यापक कार्य हो रहा है।

कार्यक्रम में संस्कृत अकादमी प्रतिनिधि राजेंद्र प्रसाद भट्ट ने बताया कि पांडे गांव में ग्राम प्रशिक्षक दीपक चंद पांडे द्वारा पंचायत भवन में पाठ्यक्रम संचालित किया जा रहा है।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रभा पांडे, बीडीसी सदस्य राहुल पंत, जिला शिक्षा अधिकारी पी.आर. टमटा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Breaking News