हल्द्वानी में चेन स्नेचिंग, लूट और नकबजनी करने वाला गैंग गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

एसएसपी नैनीताल ने खुलासा कर दी टीम को 2500 रुपये इनाम की घोषणा

हल्द्वानी।
मुखानी और हल्द्वानी क्षेत्र में बीते कुछ महीनों से हो रही चेन स्नेचिंग, लूट, चोरी और नकबजनी की घटनाओं का रविवार को नैनीताल पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देश पर गठित विशेष पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए इन घटनाओं में शामिल शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से लाखों रुपये के आभूषण, मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों में कई कुख्यात अपराधी शामिल हैं, जिनका उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। गिरफ्तार किए गए मुख्य अभियुक्तों में मोहम्मद उमेर, अशरफ, अकील अहमद, मानु प्रताप और धर्मेंद्र शामिल हैं। अशरफ और अकील दोनों हिस्ट्रीशीटर हैं और यूपी के पीलीभीत व बरेली में गैंगस्टर और आर्म्स एक्ट के कई मामलों में वांछित रहे हैं।

पुलिस ने इन अपराधियों के पास से चोरी की गई चार मोटरसाइकिलें, कई मोबाइल फोन, सोने-चांदी के जेवरात (चेन, हार, अंगूठी, टॉप्स, पायल आदि) बरामद किए हैं। ये सामान हल्द्वानी और मुखानी क्षेत्र की सात से अधिक घटनाओं से जुड़े हुए हैं, जिनमें महिलाओं के साथ चैन स्नैचिंग, घरों में सेंधमारी और राहगीरों से मोबाइल लूट की घटनाएं शामिल हैं।

पुलिस टीम में कोतवाली हल्द्वानी और थाना मुखानी के अधिकारी और सिपाही शामिल रहे, जिन्होंने सीसीटीवी फुटेज, मुखबिर तंत्र और तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से आरोपियों तक पहुंच बनाई। एसएसपी मीणा ने सफलता के लिए पूरी टीम को बधाई दी और उन्हें 2500 रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की।

Breaking News