युवाओं के बीच पहुंचे CM धामी, पेपर लीक मामले में CBI जांच की संस्तुति की..Video

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक मामले में युवाओं का धरना जारी है। वहीं, आज सीएम पुष्कर सिंह धामी आज युवाओं के बीच पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सीबीआई जांच की संस्तुति की।

युवाओं के धरने के बीच सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद पहुंचे और मौके पर ही सभी मांगों को मानते हुए सीबीआई जांच की संस्तुति की।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि भर्ती प्रक्रियाओं को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए युवाओं द्वारा दिए गए सभी सुझावों पर विशेष कार्य किया जाएगा। उन्होंने साफ कहा कि “यह चर्चा मैं चाहूं तो दफ्तर में भी कर सकता था, लेकिन अपने भाई-बहनों और बच्चों के बीच आकर उनकी बात सुनना मेरा कर्तव्य है। मैं आप सबके साथ हूं।”

मुख्यमंत्री के इस कदम से धरने पर बैठे युवाओं में उत्साह और विश्वास की नई लहर दौड़ गई। युवाओं ने धामी का आभार जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने एक बार फिर साबित किया है कि वह सचमुच जनता के मुख्यमंत्री हैं।

Breaking News