सीबीडीटी ने ऑडिट की अंतिम तिथि 31.10.2025 घोषित की, प्रोफेशनल्स को मिली राहत

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी । कॉरपोरेट मामलों और सीबीडीटी (केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड) ने आज आयकर ऑडिट की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 अक्टूबर 2025 कर दिया है। इससे पहले, यह तिथि 30 सितंबर 2025 निर्धारित थी। यह निर्णय ऐसे समय में लिया गया है जब वेतनभोगी और अन्य करदाताओं की आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 16 सितंबर 2025 है।

बोर्ड द्वारा समय बढ़ाने का यह फैसला उन प्रोफेशनल्स और करदाताओं के हित में लिया गया है, जिन्हें रिटर्न दाखिल करने, AIS, TIS, और 26AS डाउनलोड करने में अनेक तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ा है। इसके साथ ही, विभाग की वेबसाइट पर रिटर्न सबमिट करने के दौरान भी कई दिक्कतें आई थीं। इन चुनौतियों के कारण प्रोफेशनल्स को पर्याप्त समय नहीं मिल पाया था।

यह जानकारी देते हुए एडवोकेट सुमित गुप्ता ने कहा कि विभिन्न टैक्स बार एसोसिएशन और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संगठनों के प्रयासों के परिणाम स्वरूप ही यह नई तारीख संभव हो सकी है। कर विभाग और संबंधित संगठनों के इस सहयोगात्मक प्रयास की सभी प्रोफेशनल्स ने प्रशंसा की है, जिन्होंने इस निर्णय को करदाताओं के हित में एक सकारात्मक कदम बताया है।

सीबीडीटी का यह निर्णय करदाताओं एवं प्रोफेशनल्स दोनों के लिए राहत भरा कदम माना जा रहा है, जिससे ऑडिट एवं रिटर्न फाइलिंग की प्रक्रिया में सुगमता आएगी।

Breaking News