उत्तराखंड में सनसनीखेज हत्या का मामला: पत्नी और प्रेमी ने मिलकर की पति की हत्या

खबर शेयर करें -

किच्छा । उधमसिंह नगर जिले के किच्छा तहसील स्थित मल्ली देवरिया गांव में रिश्तों को तार-तार करने वाला एक काल्पनिक मामला सामने आया है। एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को गेहूं के खेत में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक, 15 मार्च की रात को हरीश, जो मल्ली देवरिया का निवासी था, लापता हो गया था। 17 मार्च को उसके शव को घर के पास स्थित गेहूं के खेत में बरामद किया गया। इसी दिन उसकी पत्नी पारूल ने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट किच्छा कोतवाली में दर्ज कराई थी।

हरीश के भाई शंकर ने पुलिस में हत्या का मामला दर्ज कराया जिसमें उसने पारुल और उसके प्रेमी, ठेकेदार मोहम्मद रईस उर्फ बाबू, पर आरोप लगाया कि पारुल ने पति की गुमशुदगी की बात किसी को नहीं बताई थी और रईस का उनके परिवार के साथ घनिष्ठ रिश्ता था।

बृहस्पतिवार को एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने बताया कि पुलिस ने पारुल और रईस के घर पर दबिश दी, जहां से दोनों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान दोनों ने प्रेम संबंध और हत्या की बात स्वीकार की। पारुल ने पुलिस को बताया कि उसके पति हरीश आए दिन मारपीट करता था, जिसके चलते उसने 15 मार्च को रईस को बुलाया। रईस ने हरीश को पकड़ रखा था जबकि पारुल ने तकिए के माध्यम से उसका मुंह दबा दिया। हरीश की मौत के बाद रईस ने शव को कंधे पर लादकर गेहूं के खेत में फेंक दिया।

पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तकिया और दोनों अभियुक्तों के मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

यह मामला और भी चौंकाने वाला है क्योंकि हरीश ने पारुल से अपने परिजनों की नाराजगी मोल लेकर प्रेम विवाह किया था। पारुल और रईस के अवैध संबंध की जानकारी गांव के कई लोगों को थी, और बताया गया है कि रईस पारुल और उसके बेटे को नैनीताल घुमाने भी ले जाता था।

इस हत्या के मामले की जांच में पुलिस की कई टीमें शामिल रही, जिसमें प्रशिक्षु आई.पी.एस. निशा यादव और इंस्पेक्टर धीरेन्द्र कुमार प्रमुख थे।

Breaking News