Haldwani – शोरूम के नज़दीक आग की लपटों से घिरी कारें..जलकर राख..देखिये Video

खबर शेयर करें -

उत्तराखण्ड के हल्द्वानी स्थित एक अग्रणी कार शोरूम के बगल की आग से तीन वाहन जलकर खाक।


नैनीताल जिले के हल्द्वानी में आज सुबह गाड़ी के एक शोरूम के ठीक बगल के ग्राउंड(मैदान)में आग लग गई। ग्राउंड के अंदर खड़ी गाड़ियों में भी आग लगनी शुरू हो गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और ग्राउंड में खड़ी तीन गाड़ियों में भी आग लग गई।

सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर बमुश्किल काबू पाया। बताया जा रहा है कि कार का शोरूम गोरापड़ाव के पास है, इसके ठीक बगल में शोरूम का ग्राउंड है जहां पर कई पुरानी गाड़ियां खड़ी होती हैं जिनमें तीन खड़ी गाड़ियों में आग लग गई। गाड़ियां पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। आग के कारणो का अभी तक पता नहीं चल सका है।

Breaking News