एमबीपीजी कॉलेज में छात्र-छात्राओं हेतु बैंक में असिस्टेंट मैनेजर बनने के लिए करियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। एमबी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हल्द्वानी में करियर काउंसलिंग सेल द्वारा वाणिज्य विभाग, वनस्पति विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान तथा पीजी साइंस के छात्रों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बैंक सेक्टर में असिस्टेंट मैनेजर के पद के लिए आवश्यक शैक्षिक योग्यता और उसकी तैयारी के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान करना था।

कार्यशाला की अध्यक्षता वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सी एस जोशी ने की। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में श्री कमलेश जोशी और श्री रजनीश कुमार, निदेशक एवं सहनिदेशक, देव भूमि ग्लोबल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, तथा श्री आशुतोष शुक्ला, कोऑर्डिनेटर NIIT और एक्सिस बैंक जॉब प्रोग्राम उपस्थित रहे। सह कोऑर्डिनेटर श्री रविंद्र सिंह नेगी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

तकनीकी सत्र में छात्रों को बैंक जॉब से संबंधित विभिन्न विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। इस दौरान बताया गया कि सरकारी और गैर सरकारी बैंकों में विभिन्न पदों पर रोजगार कैसे प्राप्त किया जा सकता है। साथ ही, NIIT के माध्यम से एक्सिस बैंक में सहायक प्रबंधक की नौकरी के बारे में भी विस्तृत जानकारी साझा की गई।

कार्यक्रम का सफल संचालन वनस्पति विज्ञान विभाग के डॉक्टर संजय कुमार, वाणिज्य विभाग के डॉक्टर संतोष कुमार और कंप्यूटर विज्ञान विभाग के डॉक्टर शेखर कुमार ने किया। इस अवसर पर 150 से अधिक विद्यार्थियों के साथ-साथ डॉक्टर बलदेव चन्याल, डॉ बीसी मेलकानी, डॉ नीरज तिवारी और डॉक्टर संजय खत्री भी उपस्थित रहे।

इस कार्यशाला ने छात्रों को बैंकिंग नौकरी की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान किया और उनके भविष्य के करियर विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Breaking News