हल्द्वानी। एक बार फिर कोलकाता में देश की एक और बेटी को शर्मसार होना पड़ा जिसको लेकर हल्द्वानी के बनभूलपुरा टीम के युवाओं द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया। और जिस तरह से आए दिन बलात्कार की घटना लगातार देश में देखने को मिल रही हैं एक बेटी की बलात्कार की खबर अखबारों से मिटती नहीं की दूसरी बेटी फिर दरिंदों का शिकार बन जाती है। अभी तक अंकिता को न्याय नहीं मिला कई बेटियां अभी तक न्याय पाने के लिए तरस रही है हम मांग करते है दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
कैंडल मार्च में शाहनवाज मलिक, नाजिम अंसारी, शानू अल्वी, अमान अंसारी, आकिब अंसारी, अरशद अल्वी, समीर मलिक, अनस आदि लोग उपस्थित रहे।