नैनीताल जिले की चर्चित रामणी आन सिंह सीट पर मतगणना के दौरान जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। छवि कांडपाल बोरा ने बड़ी बढ़त बना ली है। इस हॉट सीट के नतीजों पर पूरे जिले की नजरें टिकी हुई हैं। वोटो की गिनती जारी है ताजा प्राप्त हो रहे काउंटिंग के आंकड़ों के मुताबिक छवि कांडपाल बोरा ने 1990 वोटों की बढ़त बना ली है।
निर्णायक बढ़त