बॉलीवुड के प्रसिद्ध सिनेमेटोग्राफर राजेश साह ने फिल्म निर्माण की तकनीकें सिखाईं, शैलनट द्वारा लरंगमंच कार्यशाला का आयोजन

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। आनंदा अकादमी में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय एवं शैलनट द्वारा आयोजित रंगमंच कार्यशाला में मशहूर सिनेमेटोग्राफर राजेश साह ने प्रतिभागियों को फिल्म निर्माण के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने कहानी, स्क्रीनप्ले, लोकेशन चयन और शूटिंग तकनीकों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया।

सिनेमेटोग्राफी की दुनिया में अपनी पहचान बना चुके राजेश साह ने कहा कि कैसे कैमरे का सही उपयोग कर कहानी को प्रभावशाली ढंग से पर्दे पर उतारा जा सकता है। उन्होंने फिल्म ‘थ्री इडियट’, ‘लगान’, ‘एक हसीना थी’, ‘जानी गद्दार’, ‘एक छोटी सी लव स्टोरी’, ‘छू लेंगे आकाश’, ‘कभी पास कभी फेल’ जैसी सुपरहिट फिल्मों के दृश्य दिखाकर प्रतिभागियों को उनके फिल्मांकन अनुभवों से अवगत कराया।

कार्यशाला में प्रतिभागियों को स्क्रीनप्ले लेखन, संवाद लेखन और फिल्मांकन की विभिन्न तकनीकों का व्यावहारिक ज्ञान भी कराया गया। राजेश साह ने बताया कि कैसे विभिन्न शॉट्स, जैसे क्लोज अप, मिड शॉट, लांग शॉट और एक्सट्रीम लांग शॉट का प्रयोग कर एक प्रभावशाली दृश्य विकसित किया जाता है। इसके साथ ही, उन्होंने सीक्वेंस बनाने की प्रक्रिया का भी वर्णन किया।

इस आयोजन में आनंदा अकादमी के भूपेंद्र सिंह बिष्ट, दीक्षा बिष्ट, माया बिष्ट, गौरव जोशी, शैलनट के कला निदेशक डॉ. डी. एन. भट्ट, ललित कर्नाटक, संगीतकार डॉ. हरीश चन्द्र जोशी, अशोक बहुखंडी, पंकज लोहनी और नगर निगम के पार्षद मनोज जोशी सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

Breaking News