हल्द्वानी : उफनते नाले में बही बोलेरो, एक युवक लापता..Video

खबर शेयर करें -

नैनीताल जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और नदी-नाले खतरनाक स्तर पर बह रहे हैं। सोमवार देर रात कालाढूंगी थाना क्षेत्र के घरुडी बरसाती नाले में एक बोलेरो वाहन बह गया। हादसे में वाहन सवार तीन युवकों में से दो—दीपू कुनियाल और आनंद सिंह बिष्ट को स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बचा लिया, जबकि तीसरा युवक दीपक रस्तोगी तेज बहाव में लापता हो गया।

घटना रात करीब 11:30 बजे की है, जब तीनों युवक कोटाबाग से पतलिया लौट रहे थे। बोलेरो नाले को पार करते समय तेज बहाव में बह गई। सूचना मिलते ही पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं, लेकिन अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू अभियान में सफलता नहीं मिल सकी। मंगलवार सुबह से लापता युवक की फिर से तलाश शुरू की गई है। बोलेरो गाड़ी भी बहकर काफी दूर चली गई है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी सुमित पांडे ने बताया कि क्षेत्र में नदी-नाले उफान पर हैं और चेतावनी बोर्ड लगाए जाने के बावजूद लोग जोखिम उठा रहे हैं। उन्होंने लोगों से बरसात के दौरान नाले पार न करने की अपील की है।

Breaking News