सीएम धामी के जन्मदिन पर युवा संकल्प दिवस मनाते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन के मौके पर युवा संकल्प दिवस मनाते हुए जिला प्रशासन व जिला विकास प्राधिकरण ने रक्त दान शिविर का आयोजन किया।

जिसमें अधिकारियों कर्मचारियों व स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। बेस अस्पताल के ब्लड बैंक में आयोजित रक्तदान शिविर में 60 यूनिट ब्लड रक्तदान किया गया। कार्यक्रम में अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय जनप्रतिनिधियों व आम जनता सहित अल्पसंख्यक लोगो ने भी बढ़-चढ़कर रक्तदान कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद अजय भट्ट, सिटी मजिस्ट्रेट AP बाजपेई, उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा, तहसीलदार सचिन कुमार, दायित्व धारी अनिल कपूर डब्बू, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, लालकुआं विधायक डॉ मोहन बिष्ट, जिला महामंत्री रंजन बरगली, प्रकाश हरबोला, पान सिंह मेवाड़ी सहित दर्जनों लोगों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Breaking News