उत्तराखंड के पिथौरागढ़ ज़िले की डीडीहाट विधानसभा से भाजपा विधायक बिशन सिंह चुफाल इन दिनों एक वायरल वीडियो को लेकर चर्चा में हैं। लगातार जीत दर्ज करने वाले विधायक चुफाल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक भाजपा कार्यकर्ता उनसे तीखी बहस करता नजर आ रहा है। खास बात यह रही कि बहस के दौरान पास ही बैठे सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा पूरी तरह शांत रहे और शालीनता से पूरी बातचीत को सुनते रहे।
क्या है मामला
मिली जानकारी के अनुसार, यह वीडियो मंगलवार का है जब डीडीहाट में लोक निर्माण विभाग (PWD) का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में बिना पूर्व सूचना के केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा भी पहुंचे थे। इसी दौरान भाजपा से जुड़े एक कार्यकर्ता ने क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर विधायक चुफाल से सवाल-जवाब करने शुरू किए।
‘विकास देखने के लिए चश्मा पहनिए’: विधायक की टिप्पणी
वायरल वीडियो में कार्यकर्ता विधायक चुफाल से उनकी अब तक की उपलब्धियों के बारे में पूछते हुए नजर आता है। इसके जवाब में विधायक चुफाल कार्यकर्ता को ‘चश्मा पहनकर विकास देखने’ की नसीहत देते हैं। यह टिप्पणी सुनते ही बहस और तीखी हो जाती है।
कौन है युवक?
विधायक से बहस करने वाला युवक योगेश कन्याल बताया जा रहा है, जो संयुक्त मोर्चा से जुड़ा है और डीडीहाट में एक स्पोर्ट्स एकेडमी संचालित करता है। योगेश ने बताया कि वह डीडीहाट के जीआईसी मैदान के विस्तारीकरण की मांग को लेकर वहां पहुंचा था। उसका कहना है कि फेसबुक पर उनके साथी सौरभ साह ने मैदान निर्माण में हो रही देरी को लेकर एक पोस्ट साझा की थी। इसके बाद वे दोनों लोक निर्माण विभाग परिसर में विधायक व केंद्रीय मंत्री से मिलने पहुंचे, जहां यह बहस हुई।
वीडियो पर प्रतिक्रिया और स्थिति
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस पूरे घटनाक्रम के दौरान भाजपा के कई अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे। हालांकि विधायक बिशन सिंह चुफाल से इस विषय में संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। Nainital live इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
विपक्ष को मिल सकता है मुद्दा
ऐसे घटनाक्रम भाजपा के लिए असहज स्थिति पैदा कर सकते हैं, खासकर तब जब पार्टी के अपने कार्यकर्ता ही विकास कार्यों पर सवाल उठाने लगें। वहीं, विपक्ष को भी यह एक बड़ा मुद्दा मिल सकता है।
नोट: यह समाचार रिपोर्ट वायरल वीडियो और प्राप्त जानकारी पर आधारित है। वीडियो की सत्यता की पुष्टि स्वतंत्र रूप से नहीं की जा सकी है।
