हल्द्वानी। भारतीय जनता पार्टी जिले नैनीताल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 वर्षों के कार्यकाल की सफलता का जश्न मनाते हुए “सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण” विषय पर प्रोफेशनल मीट का आयोजन किया। बरेली रोड स्थित जैस्मीन ग्रैंड होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा, दर्जा मंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि, और जिला प्रभारी राजेश कुमार मुख्य अतिथि रहे।

कार्यक्रम में डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, समाजसेवी, किसान, शिक्षक और पर्यावरणविद सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले प्रबुद्ध व्यक्तियों ने भाग लिया। केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा ने इन विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया।

पत्रकारों से बातचीत में अजय टम्टा ने मोदी सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने अंत्योदय के मूल मंत्र के साथ गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं के उत्थान के लिए कई ऐतिहासिक योजनाएं चलाई हैं। उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, अन्न योजना, जल जीवन मिशन और स्किल इंडिया जैसी योजनाओं ने करोड़ों लोगों का जीवन बदला है।

अजय टम्टा ने यह भी बताया कि सरकार ने डिजिटल क्रांति और पारदर्शिता को बढ़ावा देकर योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि भारत वैश्विक मंच पर सशक्त भूमिका निभा रहा है और 2030 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में अग्रसर है।
इस अवसर पर प्रताप बिष्ट, गजराज बिष्ट, सरिता आर्या, अनिल कपूर डब्बू, दिनेश आर्या, नवीन वर्मा, रेनू अधिकारी, शंकर कोरंगा, चंदन बिष्ट, राजेंद्र बिष्ट, विनोद मेहरा, आनंद सिंह धरमवाल, रंजन बर्गली समेत अनेक भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
