Haldwani : बाजार में भीषण आग से बड़ा नुकसान_पांच दुकानें जलकर राख..Video

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी – रविवार शाम को हल्द्वानी शहर के अतिव्यस्त नया बाजार में भीषण आग ने कोहराम मचा दिया। ताज चौराहा के पास स्थित सुबोध गुप्ता की लेदर अटैची की दुकान में अचानक आग लग गई, जो जल्द ही आसपास की पांच दुकानों तक फैल गई।

आग की लपटें और धुआं देखकर स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचित किया। लेकिन आग की भीषण लपटों ने दानिश की बाबा शूज, रॉयल टच रेडीमेड गारमेंट्स, गांधी आश्रम, और सरदार क्लॉथ हाउस समेत पांच दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।

दमकल विभाग ने पांच गाड़ियों के साथ घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक इन दुकानों का सामान राख हो चुका था। आग पर काबू पाने के प्रयास में दो बार भगदड़ भी मच गई। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि इस अग्निकांड में करीब 60 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है।

अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है, हालांकि इसकी जांच अभी जारी है। इस हादसे में तीन अन्य दुकानों को भी आंशिक नुकसान हुआ है। फिलहाल आग कैसे लगी इन कारणों की जांच की जा रही है।

Breaking News