114 करोड़ से अधिक की विकास योजनाओं की सौगात, लोकसंस्कृति और शिक्षा को मिला नया संबल
कालाढूंगी (कोटाबाग), नैनीताल
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को नैनीताल जिले की कालाढूंगी विधानसभा के कोटाबाग क्षेत्र में आयोजित दो दिवसीय घोड़ा लाइब्रेरी पहाड़ पच्छयाण महोत्सव में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए 114 करोड़ 69 लाख रुपये से अधिक की लागत वाले 12 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि घोड़ा लाइब्रेरी केवल किताबें पहुँचाने का माध्यम नहीं, बल्कि दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों के बच्चों के सपनों को पंख देने वाली एक अनूठी पहल है। सीमित संसाधनों और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद ज्ञान का उजाला घर-आँगन तक पहुँचाने का यह प्रयास पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत है।
उन्होंने घोड़ा लाइब्रेरी के संस्थापक शुभम बधानी और उनकी टीम की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल ज्ञान, संस्कार और सेवा का जीवंत उदाहरण है। यही कारण है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी ‘मन की बात’ कार्यक्रम में इस नवाचार की विशेष प्रशंसा की है।
पुस्तकें परीक्षा तक सीमित न रखें – मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों से अपील करते हुए कहा “पुस्तकों को केवल परीक्षा तक सीमित न रखें, बल्कि उन्हें अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं। पुस्तकें हमारी सच्ची मित्र और मार्गदर्शक होती हैं, जो चरित्र निर्माण के साथ भविष्य को भी दिशा देती हैं।”
114 करोड़ की विकास योजनाओं से बदलेगा क्षेत्र का स्वरूप
मुख्यमंत्री ने बताया कि इन विकास कार्यों से क्षेत्र में विद्युत, सड़क, शिक्षा, पर्यटन और आधारभूत सुविधाओं को मजबूती मिलेगी।
लोकार्पण की प्रमुख योजनाएं
₹91.23 लाख से पशु चिकित्सालय नैनीताल में भवन निर्माण
₹1.04 करोड़ से कोटाबाग के भटलानी स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण
देखें – शिलान्यास की प्रमुख योजनाएं
कालाढूंगी व जयपुर पाडली में 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र (₹60 करोड़ से अधिक)
काठगोदाम में विद्युत उपसंस्थान निर्माण
कई ग्रामीण व शहरी सड़कों का चौड़ीकरण व नवनिर्माण
निहाल नदी पर आरसीसी सेतु निर्माण
हल्द्वानी क्षेत्र में नहर कवरिंग के बाद सड़क चौड़ीकरण
इन परियोजनाओं से क्षेत्र को 24×7 गुणवत्तापूर्ण बिजली, सुगम यातायात और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
शिक्षा, संस्कृति और रोजगार पर सरकार का फोकस
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जिसने नई शिक्षा नीति को सबसे पहले लागू किया।
सरकारी स्कूलों में NCERT पुस्तकें
कक्षा 1 से 12 तक निःशुल्क पाठ्यपुस्तकें
पीएम श्री विद्यालय, स्मार्ट क्लास, वर्चुअल कक्षाएं
मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति व भारत भ्रमण
व्यावसायिक शिक्षा और रोजगार मेलों के माध्यम से युवाओं को रोजगार
उन्होंने बताया कि राज्य में लागू कठोर नकल विरोधी कानून के चलते बीते 4 वर्षों में 26 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है।
लोकसंस्कृति और आध्यात्मिक विरासत का संरक्षण
मुख्यमंत्री ने मानसखंड के अंतर्गत नैना देवी मंदिर, कैंची धाम, हनुमानगढ़ी, मुक्तेश्वर धाम सहित कई पौराणिक मंदिरों के विकास कार्यों की जानकारी दी। कोटाबाग के प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर उन्होंने प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
इस अवसर पर सांसद अजय भट्ट, विधायक बंशीधर भगत, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, घोड़ा लाइब्रेरी टीम, स्थानीय जनता और छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
