उत्तराखण्ड में नैनीताल के रानीबाग पुल के समीप पहाड़ी से मलुवा गिरने से अल्मोड़ा समेत अन्य पहाड़ी क्षेत्रों को जाने वालामोटर मार्ग बाधित।
नैनीताल जिले के रानीबाग में भीमताल की तरफ जाने वाले मोटर मार्ग में भूस्खलन कैमरे में कैद हुए है। पुल के पास मार्ग पहाड़ी से मलुवा आने के बाद से ही बंद हो गया है। आज सवेरे हल्द्वानी-भीमताल मोटर मार्ग में पहाड़ी से भरभराकर मलुवा आ गया। इससे दोनों तरफ
कई किलोमीटर तक जाम लग गया। इस मोटरमार्ग के बन्द होने के बाद पहाड़ी क्षेत्रों को जाने वाले यात्रियों को ज्यूलिकोट, गेठिया और भूमियाधार होते हुए लंबा मार्ग लेना पड़ रहा है। इस शॉर्ट मार्ग से भीमताल के स्कूलों के छात्र छात्रा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी करने वाले कर्मचारी, पर्यटक व पहाड़ों के यात्री बड़ी संख्या में सफर करते है । सूचना के बाद काठगोदाम पुलिस मौके पर पहुंच गई। मार्ग बंद होने के बाद लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सूचना दे दी गई है। लगभग चार-पांच घंटे से पहाड़ी से आए मलवे को हटाने में हुई देरी के कारण, फिलहाल सभी गाड़ियों को दूसरे रूट से डाइवर्ट किया गया है।
वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती