हल्द्वानी की भार्गवी रावत ने 38वें नेशनल गेम्स में ट्रायथलॉन में जीता कांस्य पदक

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। सागर किड्स केयर गार्डन स्कूल, लालढांठ, हल्द्वानी की कक्षा 8 की छात्रा भार्गवी रावत ने 38वें नेशनल गेम्स में ट्रायथलॉन में कांस्य पदक जीतकर उत्तराखंड और हल्द्वानी का नाम रोशन किया है। यह हल्द्वानी के लिए गर्व का क्षण है।

भार्गवी की इस उपलब्धि पर उनके माता-पिता श्रीमती मोनी रावत और श्री दीपक रावत, साथ ही स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती इंदिरा पंत जी ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

भार्गवी की सफलता में उनके स्विमिंग कोच महेंद्र सिंह बोरा का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। भार्गवी पिछले चार वर्षों से कोच बोरा के मार्गदर्शन में स्विमिंग का अभ्यास कर रही हैं।

Breaking News