धनतेरस के मौके पर बाजार में उमड़ने वाली खरीददारों की भीड़ को देखते हुए हल्द्वानी पुलिस ने शनिवार को रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है। यह रूट प्लान 29 अक्तूबर की सुबह 09:00 बजे से लागू जाएगा। पुलिस ने धनतेरस की खरीदारी के दौरान जाम एवं पार्किंग में होने वाली असुविधा से बचने के लिए सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने की अपील की है। इस दौरान सभी छोटे और बड़े वाहनों की एंट्री मंगल पड़ाव और सिंधी चौराहे की तरफ बंद रहेगी।
धनतेरस के मद्देनज़र हल्द्वानी शहर का यातायात/डायवर्जन प्लान एवं पार्किंग व्यवस्था
(मंगलवार) को रोडवेज / सिटी/सिडकुल की बसों के लिए प्लान
रामपुर रोड से आने वाली समस्त रोडवेज / सिटी/सिडकुल की बसें टीपी नगर तिराहा से डायवर्ट होकर होंडा शोरूम होते हुए तीनपानी से गौला बाईपास रोड होते हुए नारीमन तिराहा काठगोदाम से तिकोनिया चौराहा होते हुए नैनीताल बैंक तिराहा से रोडवेज स्टेशन तक आ सकेंगी।
पंचायतघर तिराहा से डायवर्ट होकर आरटीओ रोड से कुसुमखेड़ा तिराहा से लालडांट से पंचक्की रोड से हाईडिल तिराहा से रोडवेज तक आ सकेंगी।
बरेली रोड से आने वाली समस्त रोडवेज / सिटी / सिडकुल की बसें तीनपानी तिराहा से डायवर्ट होकर गौला बाईपास रोड होते हुए नारीमन तिराहा काठगोदाम से तिकोनिया चौराहा होते हुए नैनीताल बैंक तिराहा से रोडवेज स्टेशन तक आ सकेंगी।
कालाढूंगी रोड से आने वाली समस्त रोडवेज / सिटी/सिडकुल की बसें ऊंचापुल चौराहा / लालडॉट तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की चौराहा होते हुए हाईडिल तिराहा से तिकोनिया चौराहा होते हुए नैनीताल बैंक तिराहा से रोडवेज स्टेशन तक आ सकेंगी।
पर्वतीय क्षेत्र / काठगोदाम से आने वाली समस्त रोडवेज एवं केमू की बसें नैनीताल रोड से सीधे तिकोनिया चौराहा होते हुए नैनीताल बैंक तिराहा से रोडवेज / केमू स्टेशन तक आ सकेंगी एवं अन्य बसें नारीमन तिराहा से गौलापार अथवा कॉलटैक्स तिराहा/हाईडिल तिराहा से पनचक्की होते हुए लालडांट/ऊंचापुल से अपने गंतव्य को जाएंगी।
रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से रामपुर रोड/बरेली रोड को जाने वाली समस्त प्रकार की बसें रोडवेज पूर्वी गेट से वर्कशॉप लाइन होते हुए तिकोनिया चौराहा से नैनीताल रोड होते हुए नरीमन तिराहा काठगोदाम से गौला बाईपास रोड का प्रयोग कर अथवा हाईडिल से पनचक्की रोड से आरटीओ रोड होते हुए अपने गंतब्य को जायेंगे।
रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से कालाढूंगी रोड को जाने वाली समस्त प्रकार की बसें रोडवेज पूर्वी गेट से वर्कशॉप लाईन होते हुए तिकोनिया चौराहा से हाईडिल तिराहा होते हुए पनचक्की चौराहा से लालडांट/ऊँचापुल तिराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगी।
प्रवेश वर्जित स्थान-
समस्त प्रकार के छोटे-बड़े एवं दोपहिया -तिपहिया वाहन मंगल पडाव से, सिन्धी चौराहा से, सिटी चौराहा से, कालाढूंगी चौराहा से,ओके होटल से, रोडवेज से व ताज चौराहा से बाजार के अन्दर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
◼️ दिनांक 29.10.2024 को समय 09:00 बजे से 22:00 बजे तक शहर क्षेत्र हल्द्वानी में समस्त प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा एवं अति आवश्यक सेवा से सम्बन्धित (जैसे दूध, ईंधन, गैस, सब्जी आदि) छोटे / बड़े वाहन भी अपने आवागमन के दौरान बाईपास मार्गों का प्रयोग करेंगे।
प्रवेश वर्जित स्थान-
समस्त प्रकार के छोटे-बड़े एवं दोपहिया -तिपहिया वाहन मंगल पडाव से, सिन्धी चौराहा से, सिटी चौराहा से, कालाढूंगी चौराहा से,ओके होटल से, रोडवेज से व ताज चौराहा से बाजार के अन्दर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
◼️ दिनांक 29.10.2024 को समय 09:00 बजे से 22:00 बजे तक शहर क्षेत्र हल्द्वानी में समस्त प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा एवं अति आवश्यक सेवा से सम्बन्धित (जैसे दूध, ईंधन, गैस, सब्जी आदि) छोटे / बड़े वाहन भी अपने आवागमन के दौरान बाईपास मार्गों का प्रयोग करेंगे।