नैनीताल : जिले में सहायक अध्यापक एल टी परीक्षा 2024 शांतिपूर्ण संपन्न हुई

खबर शेयर करें -

नैनीताल। आज उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा आयोग देहरादून सहायक अध्यापक एल टी परीक्षा 2024 रविवार को जिले में शांतिपूर्ण संपन्न हुई। इस आशय की जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी फिंचाराम चौहान ने बताया कि उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा आयोग देहरादून सहायक अध्यापक एल टी परीक्षा 2024 जिले के हल्द्वानी में 25 केंद्रों में आयोजित की गयी। जिसमें में कुल 9911 में से 8734 परीक्षार्थी उपस्थित और 1177 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

Breaking News