मदर्स डे पर आंसुओं में मुस्कान: देवखड़ी नाले में बहकर जान गंवाने वाले आकाश की पत्नी ने बेटे का अन्नप्राशन किया

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। मदर्स डे के अवसर पर हल्द्वानी की सत्यवती के जीवन में एक अनूठा और भावुक पल आया, जब उन्होंने अपने बेटे का अन्नप्राशन संस्कार किया। यह पल उस समय विशेष हो गया, जब उनकी आंखों में आंसू और मुस्कान का मिलाजुला दृश्य दिखाई दिया।

यह वही सत्यवती हैं, जिनके पति आकाश उर्फ नरपाल सिंह की पिछले साल 12 जुलाई को भारी बारिश के कारण उफनाए देवखड़ी नाले के तेज बहाव में घर लौटते वक्त दर्दनाक दुर्घटना में मौत हो गई थी। घटना के समय आकाश नैनीताल रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर कार्यरत थे और तेज बहाव में अपनी बाइक सहित नाले में बह गए। कई दिनों की खोजबीन के बाद उनका शव बरामद हुआ था।

पति की मौत के वक्त सत्यवती गर्भवती थी, कुछ ही महीनों के बाद उन्होंने ने बेटे को जन्म दिया। विषम परिस्थितियों के चलते उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। तीन बेटियों के बाद हुए बेटे का रविवार को मदर्स डे के दिन, पहली बार अन्न ग्रहण कर रहा है, जिससे घर में खुशियों का माहौल है, लेकिन आकाश की कमी का दर्द भी परिवार की आंखों से झलक रहा था।

सत्यवती ने नम आंखों से कहा, “आज उसका बेटा पहली बार अन्न ग्रहण कर रहा है, लेकिन उसका पिता यह पल देखने के लिए हमारे बीच नहीं है। यही सबसे बड़ा दुख है।”

यह घटना और इस दिन का महत्व इस बात को फिर से रेखांकित करता है कि मां केवल जीवन देने वाली नहीं, बल्कि कठिनाइयों में भी परिवार को संभालने वाली अदम्य शक्ति हैं। मदर्स डे पर नैनीताल लाइव की मां को समर्पित विशेष ख़बर… ए मां तुझे सलाम …

Breaking News