हल्द्वानी में अवैध शराब परोसने वालों पर प्रशासन का शिकंजा, कई रेस्टोरेंट्स पर छापेमारी

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, 3 जुलाई। शहर में अवैध शराब की बिक्री और परोसे जाने की घटनाओं को लेकर प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। आज नगर निगम, आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगल पड़ाव चौकी के पास डेयरी गली क्षेत्र में कई प्रतिष्ठानों पर छापा मारा।

छापेमारी के दौरान कई ग्राहक और संचालक मौके से भाग गए, लेकिन दो को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही, छह अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। छापेमारी में तीन से अधिक स्थानों से देसी और विदेशी शराब की पेटियां बरामद हुई हैं।

नगर निगम की ओर से आठ उल्लंघनों के खिलाफ चालान भी किया गया है। डेयरी गली में कई रेस्टोरेंट्स में रात को बिना लाइसेंस के बार की तरह शराब परोसी जा रही थी। यह सब कुछ प्रशासन की नजर में आ गया है, जिसके बाद अब इन क्षेत्रों में सख्ती का सिलसिला जारी रहेगा।

इस कार्रवाई में शामिल अधिकारी हैं — नगर आयुक्त ऋचा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, एसडीएम राहुल शाह, आबकारी निरीक्षक धीरेंद्र बिष्ट और नगर निगम की विशेष प्रवर्तन टीम।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शहर में अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान लगातार चलता रहेगा। उनका कहना है, “शहर में कोई भी अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सार्वजनिक स्थानों को सुरक्षित बनाना हमारी प्राथमिकता है।”

सवाल उठ रहा है कि जब तक ऐसी कार्रवाई नहीं होती, तब तक ये बार और शराब का कारोबार कौन चला रहा है? क्या पुलिस को पहले ही भनक नहीं लगी या इसमें मिलीभगत तो नहीं है?

तस्वीरें और वीडियो जल्द ही हमारे पेज पर उपलब्ध कराए जाएंगे। बने रहिए हमारे साथ।

Breaking News