हल्द्वानी । भीम आर्मी के सदस्यता अभियान के तहत रविवार को दामूवाढ़ूंगा में एक महत्वपूर्ण सभा का आयोजन किया गया। इस सभा की अध्यक्षता भीम आर्मी जिला सचिव जीतराम ने की, जबकि संचालन नफीस अहमद खान ने किया।
सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष नफीस अहमद खान ने कहा कि डबल इंजन की सरकार के इशारे पर नगर निगम मकानों पर निशान लगाकर उजाड़ने का अभियान चला रही है। उन्होंने बताया कि नगर निगम ने बड़ी संख्या में लोगों को उजाड़ने और घरों पर बुलडोजर चलाने के लिए लिस्ट बनाकर रखी है। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि सभी समुदाय और क्षेत्रों के लोग एकजुट होकर सरकार का विरोध करें।
उन्होंने कहा, “एक-एक करके भारत के हर हिस्से में लोगों का नंबर आएगा। हमें इस उजाड़ने की नीति का डटकर मुकाबला करना चाहिए और भीम आर्मी को मजबूत बनाना चाहिए। बुलडोजर चाहे बनभूलपुरा में चले या राजपुरा में, आवास विकास में या दमुवाढूँगा में, हमारा संघर्ष जारी रहेगा।”
सभा में मनोज कुमार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय निवासी, एडवोकेट चंद्रशेखर आर्य, भगत राम, तेजराम आर्य, चंद्रकांत, प्रेम राम, मुकेश चंद्र, जीवन चंद्र, राज, प्रेम प्रकाश, जगदीश आर्य, राजेंद्र प्रसाद समेत अनेक लोगों ने भीम आर्मी की सदस्यता ग्रहण की। मनोज कुमार को नगर सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कार्यक्रम में सिराज अहमद, नफीस अहमद खान, सुंदर लाल बौद्ध, महेश चंद्र, हरीश लोधी, फ़िरोज़ खान, संजय कुमार टम्टा, हयात राम टम्टा समेत अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।