भारत विकास परिषद हल्द्वानी द्वारा तीज उत्सव का भव्य आयोजन संपन्न

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। भारत विकास परिषद की हल्द्वानी शाखा ने रामपुर रोड स्थित रेस्टोरेंट में तीज उत्सव का सफल आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रांतीय संरक्षक भगवान सहाय अग्रवाल, क्षेत्रीय वित्त सचिव राजेंद्र कुमार गुप्ता, प्रांतीय संयोजक रक्तदान भवानी शंकर नीरज, शाखा अध्यक्ष दीपक बख्शी, और मुख्य अतिथि असिस्टेंट कमिश्नर उर्मिला पिंचा, विशिष्ट अतिथि सेंट लॉरेंस स्कूल की प्रधानाचार्या अनिता जोशी और यूनिवर्सल कन्वेंट स्कूल की प्रधानाचार्या मंजू जोशी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर की गई।

कार्यक्रम में महिलाओं ने रंगीन प्रस्तुतियों से समां बांधा, साथ ही विभिन्न खेलकूद का भी आयोजन हुआ। खासतौर पर ‘बंदरबार सजाओ’ में शिखा अग्रवाल और ‘मटकी सजाओ’ में मोनिका मित्तल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बच्चों के मनोरंजन के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित भी किया गया।

कार्यक्रम का संचालन दीपिंका अग्रवाल और डॉ. मोनिका मित्तल ने किया। तीज प्रतियोगिता में पूजा सिंघल को तीज क्वीन का खिताब मिला। इस अवसर पर सचिव डॉ. निधि अग्रवाल, महिला उपाध्यक्ष एकता अग्रवाल, डॉ अभिषेक मित्तल, सीमा बक्शी, मीनू गुप्ता, तनु गर्ग, सौम्या अग्रवाल, अमित अग्रवाल, प्रदीप बिष्ट सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने सामाजिक व पारिवारिक मूल्यों को बढ़ावा देते हुए सभी को एकजुट किया।

Breaking News