हल्द्वानी। हिम्मतपुर तल्ला स्थित वुडलैंड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। तीन दिवसीय समारोह का भव्य समापन किया गया। पूरा विद्यालय परिसर शौर्य, शांति और उन्नति के रंगों से सराबोर था।
आज विद्यालय निदेशक अखिलेश धौनी ने ठीक 9:00 बजे ध्वजारोहण किया। उससे पूर्व व उसके बाद देश भक्ति के गीतों से परिसर गुंजायमान रहा। कल 15 अगस्त 2024 अरविंदो का जन्मदिन भी था। इस उपलक्ष्य में विद्यालय में किंडरगार्डन के बच्चों ने प्रार्थना सभा में गाकर अपना कौशल दिखाया, तीन दिवसीय समारोह में कई अंतरसदनीय प्रतियोगिताएं भी हुई जैसे क्विज, सोलो डांस, ग्रुप सॉन्ग आदि जिसकी विषय वस्तु देशभक्ति थी। एकाकी नृत्य प्रतियोगिता में जज की भूमिका में पोक सामाजिक संस्था की अध्यक्षता साधना दत्त थी मंच का सफल संचालन करन सिंगवाल, पूर्णिमा पनेरु व दीपाली ने किया।