हल्द्वानी । ममता एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से 16 दिवसीय समर एक्टिविटी कैंप का आयोजन किया, जिसमें बच्चों ने न केवल शिक्षा का अनुभव प्राप्त किया बल्कि मानसिक और शारीरिक विकास के भी नए अवसर पाए।
इस कैंप में विशेष ध्यान अंग्रेजी, गणित और विज्ञान जैसे कठिन माने जाने वाले विषयों पर केंद्रित रहा। बच्चों को इन विषयों को आसान और रुचिकर बनाने के लिए खास शिक्षण विधियों का प्रयोग किया गया, जिससे उनका प्रदर्शन बेहतर हो सके।
साथ ही, बच्चों के आत्मबल और आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए योग और डांस जैसी गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। इन गतिविधियों का मुख्य उद्देश्य बच्चों में सकारात्मक सोच और शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को प्रोत्साहित करना था।
सोसाइटी के अध्यक्ष बिष्ट जी ने कहा, “हमने ये सभी कक्षाएं बच्चों के हित में आयोजित की हैं ताकि वे हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकें। जुलाई से हम फिर से सप्ताह में दो बार नियमित कक्षाएं शुरू करेंगे, जैसा कि पहले किया जाता था।”
इस आयोजन में लीला रावत, मीना नेगी, पूजा नेगी, रुची देवल्या और अंजू बडाली का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इन सदस्यों ने अपने समय व प्रयास से इस कैंप को सफल बनाने में सहायता प्रदान की।
यह समर कैंप बच्चों के लिए प्रेरणादायक अनुभव रहा, जिसने उन्हें नई दिशा और क्षमताओं से परिचित कराया। बच्चों ने इस आयोजन से न केवल शिक्षा प्राप्त की बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ाया, जो उनके भविष्य के लिए लाभदायक साबित होगा।
