हल्द्वानी में शांतिनगर कॉलोनी विकास समिति भोटिया पड़ाव के सदस्यों द्वारा नगर निगम के सहायक आयुक्त भट्ट को कॉलोनी की समस्याओं से संबंधित प्रत्यावेदन सौंपा।
उन्हें अवगत कराया कि दो नए विद्युत पोल लगे हुए छः माह से अधिक हो गए है उनमें न विद्युत कनेक्शन किया गया है और ना ही लाइट लगाई गई है। अंधेरा होने के कारण वहां पर प्रतिदिन कॉलोनी वासियों को नशेड़ी एवं अराजक तत्वों की गतिविधियों का सामना करना पड़ता है।
45 वर्ष पुरानी कॉलोनी होते हुए भी कुछ परिवारों के घरों के बाहर न सड़क है और ना हि गंदा पानी की निकासी हेतु नाली और साथ में बरसात में पानी घर के अंदर घुस जाता है। सहायक आयुक्त ने उक्त समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया। प्रत्यावेदन सौंपने वालों में रूपा बिष्ट, दीप चंद्र शाह, बिमला सुयाल, कुंदन सिंह कोरंगा,गंगा बिष्ट, नरेंद्र सिंह बिष्ट ,चंपा बिष्ट एवं कमला नैनवाल आदि मौजूद थे।