सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी में मातृ दिवस का उल्लासपूर्ण आयोजन

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी । सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज नर्सरी, किन्नर गार्टन और अपर किन्नर गार्टन के नन्हे बच्चों ने मातृ दिवस को श्रद्धापूर्वक मनाया। बच्चों ने अपनी माताओं के साथ विविध प्रस्तुतियों और नृत्यों के माध्यम से अपने प्रेम और सम्मान का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम में उत्तराखंड राज्य उधमिता विकास परिषद की अध्यक्ष रेनू अधिकारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने बच्चों और माताओं के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि माता-पिता का दिया गया समय उनके बच्चों के उज्जवल भविष्य का आधार है। रेनू अधिकारी ने मातृ दिवस के अवसर पर माताओं को उनके बच्चों के साथ आमंत्रित करने के कार्य को प्रेरणादायक और अनूठा बताया।

प्रधानाचार्य डॉ. प्रवीन्द्र कुमार रौतेला ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि महिलाएं समाज को अपने योगदान से समृद्ध बनाती हैं, और माता का स्थान अनमोल है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रेनू अधिकारी, विशिष्ट अतिथि पार्षद रेखा विनवाल, प्रबंधक रश्मि रौतेला, महेश जोशी, सुरेश चंद्र मिश्रा सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

बच्चों ने आकर्षक स्वागत गीत प्रस्तुत कर अपनी भावनाओं का इजहार किया। कार्यक्रम के दौरान सभी बच्चों को उनकी माताओं के साथ ली गई तस्वीरें कॉफी मग पर अंकित कर स्मृति के रूप में दी गईं। इसके अतिरिक्त, बच्चों ने अपने माता-पिता के साथ नृत्य एवं गीत प्रस्तुत किए, जिन्होंने सभी का मन मोह लिया।

कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक व छात्र-छात्राओं में अकेडमिक कॉर्डिनेटर बी. बी. जोशी, एस. सी. मिश्रा, एक्टिविटी कॉर्डिनेटर ऋचा कर्नाटक, महेश चंद्र जोशी, प्रदीप मित्रा, नेहा बिष्ट, रमा पंत और शिवानी सिंह आदि ने भाग लिया। इस आयोजन ने बच्चों और माताओं के बीच प्रेम और सम्मान की भावना को और मजबूत किया।

Breaking News